CBSE रिजल्ट 2021: परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए बोर्ड जारी करेगा दिशा-निर्देश
सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए जल्द ही सीबीएसई दिशा निर्देश जारी करेगा। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डा.संयम भारद्वाज ने बताया कि जो छात्र अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं उनके लिए आवेदन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारियां जल्द ही जारी की जाएंगी। उस निर्देश के अनुसार उनको आवेदन करना होगा।
ऐसे हुआ है मूल्यांकन
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डा.संयम भारद्वाज कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए परीक्षा रद्द होने के बाद बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणामों की घोषणा की है।
बोर्ड द्वारा गठित 13 सदस्यीय समिति के फैसले के मुताबिक 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, अर्द्धवार्षिक परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए गए हैं। अंक नीति को सफलतापूर्वक और निश्चित समय सीमा में लागू करने के लिए, शिक्षकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को महत्वपूर्ण माना गया था। इसलिए, स्कूलों की सुविधा के लिए और परिणामों के संकलन में उनकी सहायता करने व किसी भी त्रुटि से बचने के लिए सीबीएसई की आईटी टीम द्वारा एक व्यापक और सुविधा संपन्न प्रणाली विकसित की गई थी। भारद्वाज ने कहा कि लगभग एक लाख छात्र सीबीएसई के अलावा अन्य बोर्ड से थे।
No comments:
Write comments