मृतक शिक्षकों के अप्रशिक्षित आश्रितों को मिले क्लर्क का दर्जा, RSM ने ट्विटर पर बोला हल्ला
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कोरोना से हुई शिक्षकों की मौत पर चिंता जताई है। महासंघ ने ट्विटर के जरिये स्कूलों में अध्यापक बनाने या क्लर्क बनाने की जोरदार वकालत की है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बताया कि रविवार को पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों व प्रदेश के बेसिक शिक्षकों ने ट्वीट कर मृतक आश्रित शिक्षकों के परिजनों को उनका हक दिलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के आश्रितों को शिक्षक का दर्जा दिया जाए या उनके परिजनों को स्कूलों में क्लर्क के पद पर तैनात किया जाए। इसके लिए जल्द से जल्द शासनादेश जारी किया जाए।
No comments:
Write comments