UP Board 10th 12th Exam 2022 : 70 फीसदी कोर्स पर 2022 की परीक्षा कराएगा यूपी बोर्ड
यूपी बोर्ड ने 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से 70 प्रतिशत कोर्स के आधार पर अगली परीक्षा का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। इसे शीघ्र ही शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होने के बावजूद कोरोना के कारण तीन महीने से स्कूल नहीं खुल सके हैं और कब ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होगी इसका पता नहीं है। ऐसे में पूरे 100 फीसदी पाठ्यक्रम की बजाय 70 प्रतिशत की ही परीक्षा लेने की तैयारी है।
सूत्रों के अनुसार बोर्ड मुख्यालय में विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर 70 प्रतिशत का पाठ्यक्रम तैयार करवाया जा चुका है। विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। इस साल से 10वीं और 12वीं में अंग्रेजी और 12वीं कॉमर्स में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया है। इन तीनों विषयों को भी 30 प्रतिशत कम करते हुए प्रस्ताव में शामिल किया गया है। बोर्ड ने पिछले साल 20 जुलाई को 70 प्रतिशत के आधार पर कोर्स जारी किया था। उसी के आधार पर परीक्षाएं होनी थी लेकिन कोरोना के कारण परीक्षाएं निरस्त करनी पड़ गई।
जल्द भरे जाएंगे 10वीं-12वीं के फॉर्म
यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 के फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट खोलेगा। इसी के साथ कक्षा 9 व 11 के अग्रिम पंजीकरण भी कराए जाएंगे। बोर्ड ने पिछले साल 9 जुलाई को वेबसाइट खोली थी। कोरोना के कारण कई बार फॉर्म भरने और अग्रिम पंजीकरण की तारीख बढ़ानी पड़ी थी।
No comments:
Write comments