UP Board Results 2021: यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने से पहले छात्रों को दिया ये मौका, क्या आपको है जानकारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इन दिनों बोर्ड स्टूडेंट्स को पंजीकरण के समय नाम या अन्य किसी व्यक्तिगत जानकारी में होने वाली त्रुटियों में सुधार करने का मौका दे रहा है। इसके लिए छात्र अपने स्कूल में ऐप्लीकेशन देकर गलती को ठीक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कोरोना महामारी की वजह से साल 2020-21 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर 56 लाख छात्रों को प्रमोट करने का ऐलान किया था। हालांकि इसके लिए छात्रों को काफी लंबा इंतजार भी करना पड़ा। लेकिन इस ऐलान के बाद अभी तक यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटर के छात्रों के रिजल्ट के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई। लेकिन इस बीच यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड छात्रों को उनके नाम या माता-पिता अथवा किसी व्यतिगत जानकारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि में सुधार करने का मौका दे दिया है जिसका हजारों स्टूडेंट्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इसकी सूचना के संबंध में बोर्ड ने कुछ दिन पहले एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया था। ऐसे में अगर 10वीं, 12वीं के किसी भी विद्यार्थी ने बोर्ड फॉर्म भरने के दौरान अपनी व्यतिगत जानकारी में कोई गलती कर दी हो तो वो जल्द से जल्द बोर्ड की UPMSP की वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में नोटिफिकेशन देख लें और अपने स्कूल में इसके लिए संपर्क कर गलती मे सुधार के लिए ऐप्लीकेशन दे दें।
No comments:
Write comments