WHO ने स्कूलों को कोविड-19 टेस्ट कराने की दी सलाह, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे अपने यहां कोविड-19 संक्रमण टेस्ट कराएं। WHO ने कहा है कि, स्कूलों को तब भी जांच करवानी चाहिए, जबकि उनके यहां कोई नया मामला सामने न आया हो। हालांकि पहले स्कूलों में स्क्रीनिंग करने के निर्देश तब दिए जाते थे, जब केवल कोरोनोवायरस का कोई मामला सामने आया हो, लेकिन अब डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि छात्रों और कर्मचारियों में लक्षणों की अनुपस्थिति के बावजूद भी पीसीआर या रैपिड एंटीजन (PCR or rapid antigen tests)टेस्ट कराने चाहिए, जिससे पढ़ाई में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।
वहीं इस संबंध में डब्ल्यूएचओ के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हैंस क्लूज ने जारी एक बयान में कहा, गर्मियों के महीने सरकारों के लिए बेहतर मौका हैं, जो संक्रमण दर को कम करने के लिए टेस्ट करवाए जा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों को बंद करने से जैसा कि हमने देखा है, हमारे बच्चों और युवाओं की शिक्षा, सामाजिक और मानसिक कल्याण पर इतना हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम महामारी को बच्चों की शिक्षा और विकास को बर्बाद करने नहीं दे सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हर संभव प्रयास करके महामारी की वजह से शिक्षा को प्रभावित होने से रोका जा सके।
वहीं इससे इतर देश भर में पिछले साल से मार्च में कोरोना वायरस महामारी की बीमारी आने के चलते सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे। हालांकि पिछले साल अक्टूबर- नवंबर में हालात सुधरने के बाद देश के कुछ राज्यों में स्कूल खोलने की शुरुआत हुई थी, लेकिन फिर साल 2021 की शुरुआत में केसेज बढ़ने लगे थे, जिसके चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था। वहीं इसी वजह से सीबीएसई ने पहले 10वीं परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था। इसके बाद सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं परीक्षा को कैंसिल कर दिया था। वहीं सीबीएसई को देखते हुए देश के कई अन्य राज्यों ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।
No comments:
Write comments