कक्षा 1 से 8 तक के एसटी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, ऑनलाइन मांगे गए आवेदन
छात्रवृत्ति दो अक्टूबर को, कक्षा-एक से आठ तक के एसटी विद्यार्थी होंगे लाभांवित
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के तहत कक्षा-एक से आठ तक थारू एवं अन्य जनजाति के छात्र-छात्रओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति दी जाएगी।
इन विद्यार्थियों के खाते में दो अक्टूबर को छात्रवृत्ति की धनराशि मिल जाएगी। प्रमुख सचिव समाज कल्याण के.रविन्द्र नायक ने छात्रवृत्ति के संबंध में समय सारणी जारी कर दी है।
लखनऊ : योगी सरकार कक्षा 1 से 8 तक के अनुसूचित जनजाति (एसटी) के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगी। इसके लिए मान्यता प्राप्त विद्यालयों से छात्रवृत्ति पोर्टल पर मास्टर डाटा में अपना नाम शामिल करवाने के लिए 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
के. रवींद्र नायक, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत थारू व अन्य जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां 15 अगस्त तक सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इस अवधि के दौरान सभी जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) मास्टर डाटा में सूचना भरकर और अपलोड कर डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित कर लें। संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक 16 अगस्त से 8 सितंबर तक सभी विद्यालयों में स्वीकृत सीटों की संख्या का शत-प्रतिशत ऑनलाइन सत्यापन कर लें। नायक ने निर्देश दिए हैं कि जनजाति के पूर्व दशम छात्रवृत्ति कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त तक विद्यालय स्तर पर नामित नोडल अध्यापक के माध्यम से किए जाएं।
No comments:
Write comments