केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 20% पद खाली
आरटीआई
◆ केंद्रीय विद्यालय संगठन के देश- विदेश में 1248 स्कूल हैं
◆ इन स्कूलों में शिक्षकों के कुल 46884 पद स्वीकृत हैं
प्रयागराज : देश-विदेश में स्थित 1248 केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के कुल स्वीकृत पदों की तुलना में तकरीबन 20 प्रतिशत पद खाली हैं । यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत दी गई है केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी से लेकर इंटर तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए एक जुलाई 2021 तक शिक्षकों के कुल 46884 पद स्वीकृत थे। इनमें से 9236 (19.69% या 20 प्रतिशत) खाली थे। 37648 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षकों की सेवानिवृत्ति और कोरोना के दौरान संक्रमण से निधन के कारण रिक्त पदों की संख्या बढ़ गई है।
No comments:
Write comments