राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु कुशल संसाधन और प्रभावी गवर्नेन्स के लिए विद्यालय संकुल व्यवस्था लागू करने के संबंध में
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत क्लस्टर संकुल व्यवस्था लागू करने को मांगी जानकारी
सरकारी माध्यमिक स्कूलों में 2022-23 शैक्षणिक सत्र से संकुल व्यवस्था लागू होगी। अपर निदेशक राजकीय डॉ. अंजना गोयल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए कुशल संसाधन और प्रभावी गवर्नेन्स के मकसद से विद्यालय संकुल व्यवस्था लागू करने के परिप्रेक्ष्य में सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखकर 10 अगस्त तक कई बिन्दुओं पर सूचनाएं मांगी है।
विद्यालय क्लस्टर के संबंध में 2021-22 में कार्ययोजना तैयार कर उसे अगले साल से लागू करना है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के पांच से 10 किमी परिधि में स्थित प्राइमरी व मिडिल स्कूलों तक सीमित रखकर छात्र विनिमय कार्यक्रम और संसाधनों को भी साझा किया जाएगा।
★ क्या मांगी सूचना
■ -वर्तमान में कितने राजकीय व एडेड स्कूल संचालित व निर्माणाधीन हैं, कहां पर हैं व उनके आसपास कौन-कौन से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल वित्तविहीन स्कूल हैं। उनमें कितने छात्र हैं और भौतिक व मानवीय संसाधन क्या-क्या हैं।
■ -ऐसे कौन से व कितने क्षेत्र हैं जहां कोई भी राजकीय या अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज नहीं हैं और उनसे निकटतम माध्यमिक विद्यालय/विद्यालयों की कितनी दूरी है
प्रयागराज। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बेहतर क्रियान्वयन के लिए संसाधन और प्रभावी गवर्नेंस के के लिए विद्यालयों में संकुल व्यवस्था लागू होनी है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखा है और बिंदुबार जानकारी दस अगस्त तक भेजने के लिए कहा है।
बर्तमान में कितने राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं और निर्माणाधीन हैं। उनकी परिधि में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल, शासकीय और सहायता प्राप्त, वित्तविहीन इंटरमीडिएट कॉलेज संचालित हैं।
No comments:
Write comments