बेसिक शिक्षा विभाग, गोरखपुर द्वारा आयोजित शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार व एडुलीडर्स यूपी अवार्ड 2021 हेतु चयनित शिक्षकों को प्रतिभाग कराने विषयक।
राज्य स्तरीय सेमिनार व एडूलीडर्स अवार्ड में प्रतिभाग करेंगे प्रदेश के 148 बेसिक शिक्षक
● दो सितंबर को एनेक्सी भवन सभागार में होगा कार्यक्रम
● बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा.सतीश द्विवेदी होंगे मुख्य अतिथि
गोरखपुर: बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर के तत्वावधान में दो सितंबर को एनेक्सी भवन सभागार में राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार तथा एडूलीडर्स अवार्ड 2021 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 75 जनपदों के 148 चयनित उत्कृष्ट शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.सतीश चंद्र द्विवेदी होंगे।
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि सेमिनार के संयोजन का दायित्व बस्ती जनपद के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डा.सर्वेष्ट मिश्र को सौंपा गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 148 चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा अपने उल्लेखनीय कार्यों व सफलता की कहानियों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। चयनित शिक्षकों ने अपने छोटे-छोटे प्रयासों, मिशन प्रेरणा की गतिविधियों के कुशल क्रियान्वयन, नवाचारों, सामुदायिक सहभागिता, स्मार्ट क्लास जैसी नई तकनीकों का प्रयोग कर विद्यालयों को नई पहचान प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले शिक्षकों का चयन प्रदेश के स्वप्रेरित नवाचारी शिक्षकों के समूह एडूलीडर्स यूपी द्वारा आनलाइन प्राप्त आवेदनों के माध्यम से किया गया है। प्राप्त आवेदन पत्रों में से शिक्षकों का चयन वर्ष 2018, 2019, 2020 व 2021 नेशनल अवार्ड प्राप्त शिक्षकों सर्वेष्ट मिश्र बस्ती, आशुतोष आनंद अवस्थी बाराबंकी, इशरत अली मैनपुरी व मनीष कुमार औरैया की ज्यूरी द्वारा स्वैच्छिक रूप से किया गया है।
No comments:
Write comments