गोरखपुर (एसएनबी)। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति तथा शासन की योजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए ड़ीएम विजय किरण आनन्द ने बुधवार को जिले के ५७ अधिकारियों को विभिन्न ब्लॉकों में निरीक्षण के लिए भेजा। ड़ीएम ने खुद भी बांसगांव एवं कौड़़ीराम ब्लॉक पहुंचकर विद्यालयों का हाल जाना। निरीक्षण को लेकर शिक्षकों में हड़़कंप रहा। हालांकि‚ निरीक्षण के दौरान २४ प्रधानाध्यापक‚ ४३ सहायक अध्यापक एवं ३२ शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले। ड़ीएम ने सभी का वेतन रोकते हुये बीएसए को स्पष्टीकरण लेते हुये विभागीय कार्यवाही करने का निर्देेेश भी दिया॥। बुधवार को सभी एसड़ीएम‚ खंड़ शिक्षाधिकारी‚ खंड़ विकास अधिकारी‚ बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को सुबह उनके व्हाट्सएप पर यह बताया गया कि उन्हें किस ब्लॉक का निरीक्षण करना है। सभी अधिकारियों से दो–दो परिषदीय विद्यालय एवं दो–दो आंगनबाड़़ी केंद्रों का निरीक्षण करने को कहा गया। अधिकाारियों को विद्यालयों में शौचालय‚ कक्षा मे टाईल्स लगने‚ रंगाई–पुताई‚ विद्युतीकरण‚ खेल का मैदान‚ शिक्षकों की उपस्थिति सहित पुष्टाआर वितरण आदि विभिन्न बिंदुओं पर जांच करनी थी। ड़ीएम ने बांसगांव ब्लॉक के धनौडा प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अलावा कौड़़ीराम ब्लॉक में राजकीय इंग्लिश मीडि़यम विद्यालय का निरीक्षण किया। धनौडा प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक उपस्थित मिले। ड़ीएम ने शिक्षकों से बेसिक शिक्षा से सम्बधित प्रश्न पूछे। शिक्षकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्होंने इस रोष व्यक्त करते हुए समुचित प्रशिक्षण के साथ दायित्वों का निवर्हन करने को कहा। ॥ उन्होंने शिक्षक एवं बच्चों के अभिभावकों के बीच एवं अच्छा रिश्ता बनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे। लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्यवाही होगी। ॥
No comments:
Write comments