यूपी बोर्ड : कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी अब 15 सितम्बर तक ले सकेंगे प्रवेश
यूपी : कक्षा 10 एवं 12 में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया। खबर एवं कार्यक्रम देखें नीचे।
यूपी बोर्ड में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थी अब 15 सितम्बर तक प्रवेश ले सकेंगे। अभी तक पांच अगस्त अंतिम तारीख तय की गई थी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क 15 सितम्बर तक जमा करना होगा। प्रधान द्वारा कोषागार में परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर है। विद्यार्थियों का शैक्षिक विवरण परिषद की वेबसाइट पर छह अक्तूबर तक 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ जमा होगा। 23 से 29 सितम्बर तक ऑनलाइन अपलोड विवरण को चेक किया जा सकेगा। 10 अक्तूबर तक संशोधन होगा। कक्षा 9 व 11 का पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र की दर से छह अक्तूबर तक जमा करना होगा। शैक्षिक विवरणों को वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख भी छह अक्टूबर तय की गई है।
यूपी : कक्षा 10 एवं 12 में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 9 से 12 में प्रवेश एवं पंजीकरण के साथ हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 के आवेदन पत्रों को अपलोड करने की अंतिम तिथियों में वृद्धि की है। विभाग के विशेष सचिव उदयभानु त्रिपाठी ने बुधवार को इसका शासनादेश जारी किया।
शैक्षिक सत्र-2021-22 में कक्षा 10 एवं 12 में प्रवेश लेने एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने और कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों के लिए अग्रिम पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर की गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 9 से 12 में प्रवेश एवं पंजीकरण के साथ हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 के आवेदन पत्रों को अपलोड करने की अंतिम तिथियों में वृद्धि की है। विभाग के विशेष सचिव उदयभानु त्रिपाठी ने बुधवार को इसका शासनादेश जारी किया।
विशेष सचिव के अनुसार कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों की ओर से बोर्ड परीक्षा-2022 के लिए संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। साथ ही शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 9 एवं 11 में संस्थागत अभ्यर्थियों के अग्रिम पंजीकरण की तिथि भी परिवर्तन किया गया है।
संस्थागत विद्यार्थियों के प्रवेश एवं संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षा के आवेदन दाखिल करने का कार्यक्रम
1. कक्षा 10 एवं 12 में प्रवेश लेने एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि - 15 सितंबर
2. संस्था के प्रधान की ओर से सभी पात्र विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एक मुश्त चालान के जरिये कोषागार में जमा कराने की अंतिम तिथि - 22 सितंबर
3. संस्था प्रधान की ओर से कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना तथआ विद्यार्थियों को शैक्षिक विवरणों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करना - 6 अक्तूबर रात्रि 12 बजे तक
4. 10 अगस्त के बाद प्रति विद्यार्थी सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कराने की अंतिम तिथि - 23 से 29 सितंबर
5. विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि - 9 अक्तूबर रात्रि 12 बजे तक
6. विद्यार्थियों की ओर से ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरणों को संस्था प्रधान की ओर से चेकलिस्ट के जरिये जांचने और अपडेट करने की अंतिम तिथि - 10 से 13 अक्तूबर तक
7. ऑनलाइन अपलोड किए गए विद्यार्थियों के विवरणों में जांच के बाद यदि किसी प्रकार का संशोधन आवश्यक हो तो उसे संस्था प्रधान की ओर से वेबसाइट पर अपडेट करने की अवधि - 14 से 20 अक्तूबर
8. संस्था प्रधान की ओर से पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि - 25 अक्तूबर
कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों के अग्रिम पंजीकरण का कार्यक्रम
1. कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों को प्रवेश की अंतिम तिथि - 15 सितंबर
2. संस्था प्रधान की ओर से कक्षा 9 एवं 11 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र दर की दर से चालान के जरिये कोषागार में एक मुश्त जमा कराने एवं जमा किए गए पंजीकरण शुल्क की सूचना परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि - 6 अक्तूबर रात्रि 12 बजे तक
3. विद्यार्थियों की ओर से ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरणों को संस्था प्रधान की ओर से चेकलिस्ट के जरिये जांचने और अपडेट करने की अंतिम तिथि - 7 से 9 अक्तूबर
4. ऑनलाइन अपलोड किए गए विद्यार्थियों के विवरणों में जांच के बाद यदि किसी प्रकार का संशोधन आवश्यक हो तो उसे संस्था प्रधान की ओर से वेबसाइट पर अपडेट करने की अवधि - 10 से 17 अक्तूबर तक
5. संस्था प्रधान की ओर से पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि - 25 अक्तूबर
यूपीएमएसपी : यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षाओं के लिए अग्रिम पंजीकरण समय- सारिणी जारी, यहां जानें तारीखें
छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए यूपी बोर्ड टाइम टेबल देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 अग्रिम पंजीकरण के लिए समय सारणी जारी कर दी है। इसके साथ ही, कक्षा 9वीं और 11वीं के अग्रिम पंजीकरण की तिथियां भी जारी कर दी गई हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए यूपी बोर्ड टाइम टेबल देख सकते हैं।
इसी वजह से किया समय सारणी में संशोधन
आधिकारिक अधिसूचना में यूपीएमएसपी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न होने वाली असाधारण परिस्थितियों के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के अग्रिम पंजीकरण और कक्षा 9वीं, 11वीं के लिए कुछ तिथियों को संशोधित किया गया है। इसलिए, यूपी बोर्ड ने सभी छात्रों से पंजीकरण करने, प्रवेश लेने और आवेदन पत्र भरने का अनुरोध किया है।
No comments:
Write comments