माध्यमिक शिक्षा स्तर पर निष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षकों के ऑनलाइन क्षमता संवर्द्धन के सम्बन्ध में।
अब निष्ठा से पढ़ाने का रोचक ढंग सीखेंगे माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक
परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक जिस तरह से निष्ठा का प्रशिक्षण लेकर पढ़ाने का रोचक तरीका सीखे उसी तरह का तरीका अब माध्यमिक स्कूलों में तैनात शिक्षक भी सीखेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। काफी संख्या में शिक्षकों ने ऑनलाइन पंजीकरण भी कराया है। अब परिषद की ओर से प्रशिक्षण का शेड्यूल तय किया जाएगा। जैसे ही शेड्यूल मिलेगा वैसे ही प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत कर दी जाएगी।
स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए सरकार ने कदम बढ़ाया है। निष्ठा (नेशनल इनीसिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलीस्टिक एडवांसमेंट) नाम की एक योजना तैयार की है। निष्ठा के तहत शिक्षकों को खास प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण से शिक्षकों की गुणवत्ता में काफी बदलाव आएगा। साथ ही लर्निंग आउटकम (सीखने की क्षमता) के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में भी काफी सुधार होगा।
प्रशिक्षण फरवरी माह तक कराया जाना है। शिक्षा विभाग के अनुसार, बीते दिनों ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। जिन शिक्षकों ने पंजीकरण कराया है उनका प्रशिक्षण कराया जाना है। इसके लिए अब माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शेड्यूल तय किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण लेने वाले परीक्षा भी देंगे। उसी आधार पर प्रमाणपत्र जारी होगा।
No comments:
Write comments