सहायक अध्यापक भर्ती मामले में उप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में बेसिक शिक्षा सचिव व सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी तलब
लखनऊ : उप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने सहायक अध्यापक भर्ती मामले में बेसिक शिक्षा सचिव को तलब किया है। उनके साथ सचिव, परीक्षा नियामक को भी अगली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं।
आयोग के अध्यक्ष जसवन्त सैनी ने सोमवार को कुल 19 वादों की सुनवाई की। प्रमुख वादों में शिवबीर सिंह यादव बनाम निदेशक, बेसिक शिक्षा का प्रकरण सुना गया। इसमें 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में आरक्षित पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों को पांच फीसद छूट न दिए जाने के मामले में सचिव, बेसिक शिक्षा व सचिव परीक्षा नियामक को तलब किया गया। इसी प्रकार अतुल कुमार प्रजापति बनाम प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड का मामला सुना गया।
इसमें पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा पिछड़ी जाति के टीजी-2 कार्मिकों की अवर अभियंताओं का प्रमोशन न करने के मामले में प्रबंध निदेशक के उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
एक अन्य मामले में आयोग ने डा.पारुल सिंह बनाम अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा व महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा की सुनवाई की गई।
No comments:
Write comments