हाथरस : बीइओ ने निरीक्षण में खुले स्कूलों को पोर्टल पर दर्शाया बन्द, बीएसए के पत्र के जवाब में गलती की स्वीकार
बेसिक शिक्षा विभाग के ज्यादातर कार्य प्रेरणा पोर्टल पर हो रहे हैं, जिसमें बच्चों को पढ़ाना हो या फिर स्कूल व बच्चों से संबंधित जानकारी की बात हो सब कुछ प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड हो रहा है। वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण व निरीक्षण आख्या भी प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। इस पोर्टल पर सहपऊ के छह स्कूलों को निरीक्षण में बंद दर्शा दिय जबकि स्कूल खुले हुए थे। इस बात को लेकर संबंधित स्कूलों के स्टाफ को नोटिस भी जारी हो गया, लेकिन जैसे ही यह पता चला कि बीईओ द्वारा गलती से प्रेरणा पोर्टल पर छह स्कूल बंद दर्शा दिए गए हैं तो संबंधित बीईओ ने अपनी भूल का सुधार करते हुए इस संबंध में बीएसए को भी पत्र लिखकर जानकारी दी है। 30 जुलाई को बीएसए ने पत्र जारी कर छह स्कूलों के पूरे स्टाफ से सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था, क्योंकि बीईओ सहपऊ बीएन देपुरिया ने प्रेरणा निरीक्षण पोर्टल पर जुलाई 2021 में छह
स्कूलों को बंद दर्शा दिया था। जबकि ये स्कूल बंद नहीं थे। पत्र जारी होने के बाद संबंधित स्कूलों के शिक्षक शिक्षिका परेशान हो गए। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उन्होंने स्कूल बंद न होने की बात कही तो बीईओ देपुरिया को भी इस बात का अहसास हुआ और फिर अपनी गलती को स्वीकार करते हुए बीएसए को बीईओ ने पत्र लिखा है। जिसमें बीईओ वीएन देपुरिया ने कहा है कि यह सभी निरीक्षण प्रेरणा निरीक्षण पोर्टल पर किए गए, जिसमें टीचिंग स्टोपेड पैटर्न का प्रयोग किया गया। विद्यालय खुले थे और स्टाफ कार्य कर रहा था।
उनकी एक रिपोर्ट भेजी है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके निरीक्षण के वक्त स्कूल खुले थे। प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करते वक्त कहीं कोई गलती हुई है। इसमें बीईओ सहपऊ की गलती थी। शाहीन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
No comments:
Write comments