बाराबंकी : फोन स्विच ऑफ रहने पर वेतन काटने के मामले में शिक्षक संघ का विरोध
बाराबंकी : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बाराबंकी के जिला अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के समस्त पदाधिकारी एवं सैकड़ों शिक्षकों सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी फोन काल के माध्यम से उपस्थिति देने के विरोध में ज्ञापन दिया गया।
वार्ता के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ वार्ता सार्थक बताते हुए अध्यक्ष ने कहा कि फोन कॉल के माध्यम से किसी भी शिक्षक की उपस्थिति नहीं चेक की जाएगी ना ही कोई अनुचित कार्रवाई की जाएगी उनके द्वारा कहा गया कि यदि कोई स्थली निरीक्षण में या रजिस्टर में अनुपस्थित पाया जाता है जिसका कोई स्पष्ट कारण नहीं है उसी स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। फोन कॉल के माध्यम से किसी भी शिक्षा का शोषण नहीं किया जाएगाम बिना स्पष्टीकरण के भी वेतन किसी भी शिक्षक का अवरुद्ध नहीं किया जाएगा। वेतनमान के संबंध में मृतक आश्रित पेंशन फाइल निस्तारण के संबंध में जल्द ही आदेश पारित किया जाएगा।
इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार वर्मा , यूटा के जिला अध्यक्ष आशुतोष बैसवार , एससी एसटी संघ के जिला अध्यक्ष रामकिशन बौद्ध के साथ जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ विजेंद्र सिंह जूनियर हाई स्कूल मंत्री देवेंद्र सिंह धर्मेंद्र वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर जंग बहादुर वर्मा अरविंद अनजान इरशाद अली मोहम्मद आसिफ देवेंद्र मुमताज अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंकी मनोज वर्मा देवा ब्लॉक अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह भूपेंद्र सिंह सूरतगंज जितेंद्र कुमार त्रिवेदीगंज ब्लॉक अध्यक्ष हरख कुलदीप कुमार पटेल मसौली ब्लाक अध्यक्ष सुरेश आज के साथ सैकड़ों शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments