यूपी : मदरसों में भी भौतिक कक्षाएं एक सितंबर से
प्रयागराज : सभी मदरसों में एक सितंबर से भौतिक कक्षाएं शुरू होंगी। इस दौरान कोविड 19 के प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा। यह निर्देश अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने दिया है।
प्रयागराज प्रवास के दौरान उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों व अन्य बोर्ड के स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य 23 अगस्त से शुरू हो चुका है। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए भी भौतिक कक्षाएं एक सितंबर से शुरू होंगी।
इसी क्रम में मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता/ सहायता प्राप्त मदरसों में भी भौतिक कक्षाओं का संचालन शुरू कराने का निर्णय लिया गया है। मदरसों में सुनिश्चित करना होगा कि कोविड से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन हो। प्रत्येक शिक्षक और विद्यार्थी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साबुन से हाथ धुलने और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी मदरसों में करनी होगी।
No comments:
Write comments