शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने घेरा मंत्री आवास
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को अभ्यर्थियों का पूरे दिन हंगामा चलता रहा। भर्ती प्रक्रिया में 22 हजार सीटों को जोड़ने की मांग को लेकर शाम को अचानक अभ्यर्थियों ने डालीबाग स्थित बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री के आवास का घेराव कर दिया। अभ्यर्थी इससे पहले सीढ़ी के जरिए मंत्री के फ्लैट तक पहुंचते, मौके पर पुलिस पहुंच गई और उनको रोक दिया। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने इन सभी को वाहनों के जरिए ईको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया। इससे पहले दोपहर में अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने पहुंच थे लेकिन पुलिस ने रास्ते से ही खदेड़ दिया।
अभ्यर्थी सुबह सबसे पहले कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर पहुंचे और अपनी मांग रखी। मंत्री ने उनकी बात को शासन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद अभ्यर्थी सीएम आवास की तरफ कूच कर गए। लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने उनको खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस में धक्कामुक्की हुई। पुलिस ने अभ्यर्थियों को ईको गार्डन पहुंचा दिया, लेकिन वे शाम को अचानक बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी के आवास पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए शासन रिक्त सभी 1.37 लाख पदों पर भर्ती कराए। अभ्यर्थियों ने काफी देर तक प्रदर्शन किया। इस दौरान वाराणसी
No comments:
Write comments