अब बेसिक शिक्षा सचिव करेंगे संजय सिन्हा के कार्यकाल की गड़बड़ियों की जांच
लखनऊ : शिक्षा निदेशक संजय सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज के पद पर रहते कई गड़बड़ियां की हैं। शासन ने उन्हें निलंबित करके अनुशासनिक जांच शुरू कराने का आदेश दिया। इधर हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें बहाल भी किया जा चुका है, लेकिन अनुशासनिक जांच शुरू नहीं हो पा रही है। पांच माह में तीन जांच अधिकारी बदले जा चुके हैं।
शासन ने अब बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव को पदेन जांच अधिकारी नामित किया है, क्योंकि इसके पहले दो अफसर जांच करने में असमर्थता जता चुके हैं। शासन ने अनुशासनिक जांच करने के लिए सबसे पहले बेसिक शिक्षा विभाग की तत्कालीन विशेष सचिव डा. काजल को नामित किया था। बाद में उन्हें बदलकर बेसिक शिक्षा विभाग के तत्कालीन सचिव रणवीर प्रसाद को जांच अधिकारी बनाया गया। उन्होंने जांच करने में असमर्थता जताई है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने अब सचिव बेसिक शिक्षा विभाग को पदेन जांच अधिकारी नामित कर दिया है।
No comments:
Write comments