DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Tuesday, August 10, 2021

सीतापुर : बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन (BTCU) के तत्वावधान में TPL-9 का आयोजन किया जाना सुनिश्चित

सीतापुर : बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन (BTCU) के तत्वावधान में  TPL-9 का आयोजन किया जाना सुनिश्चित


🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
TEACHER's PREMIER LEAGUE-9 : TPL-9
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶


🏏  बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन (BTCU) के तत्वावधान में  TPL-9 का आयोजन किया जाना सुनिश्चित

🏏  TPL-09 का उद्घाटन मैच 01 सितम्बर 2021 को खेला जाएगा।

🏏 TPL-09 खेलने के इच्छुक प्रत्येक खिलाड़ी को गूगल फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।

🏏 यदि कुल इच्छुक खिलाड़ियों की संख्या 72-78 हुई तो निम्न 6 टीम TPL-09 में प्रतिभाग करेगी-

1.राइजिंग स्टार्स
2.रॉयल चैलेंजर्स
3.रॉयल पैंथर्स
4.सीतापुर वारियर्स
5.रॉयल लायंस
6.सुपर स्ट्राइकर्स


🏏यदि कुल इच्छुक खिलाड़ियों की संख्या 96-104 हुई तो निम्न 8 टीम TPL-09 में प्रतिभाग करेगी-

1.राइजिंग स्टार्स
2.रॉयल चैलेंजर्स
3.रॉयल पैंथर्स
4.सीतापुर वारियर्स
5.रॉयल लायंस
6.सुपर स्ट्राइकर्स
7.&8 
(सुपर थण्डर्स,सुपर जम्बोज,मास्टर ब्लास्टर्स,किंग्स XI में से कोई दो)


🏏 यदि कुल इच्छुक खिलाड़ियों की संख्या 120-130 हुई तो निम्न 10 टीम TPL-09 में प्रतिभाग करेगी-
1.राइजिंग स्टार्स
2.रॉयल चैलेंजर्स
3.रॉयल पैंथर्स
4.सीतापुर वारियर्स
5.रॉयल लायंस
6.सुपर स्ट्राइकर्स
7.किंग्स XI
8.सुपर जम्बोज
9.मास्टर ब्लास्टर्स
10.सुपर थण्डर्स


🏏  प्रत्येक मैच 12-12 ओवर की प्रति पारी के हिसाब से होगा।
(बॉलर 3-3-2-2-2)

🏏  TPL-09 के आयोजन की जिम्मेदारी कार्यकारी समिति को सौंपी जाएगी जिसकी घोषणा अलग से होगी।

🏏  टीम में खिलाड़ियो के चयन हेतु गूगल Registration फॉर्म 700/- शुल्क जमा करने के बाद 16.08.2021 दिन सोमवार शाम 5 बजे तक अवश्य भरना होगा।
(700 Rs में एंट्री फीस, टीशर्ट एवम उसकी छपाई सम्मिलित रहेगी)
(उक्त खिलाड़ियों का अगले TPL में रजिस्ट्रेशन शुल्क 500/- रहेगा)

(वर्तमान में कोई सदस्य 700 Rs जमा न करेगा..गूगल फॉर्म में ट्रांजेक्शन id की जगह RATNESH भरा जाएगा। उक्त सभी सदस्यो को टीम चयन के बाद 700 नगद श्री रत्नेश मिश्रा जी के पास जमा करना होगा। जो सदस्य मार्च 2021 में फॉर्म भर चुके है उनको न दुबारा फॉर्म भरना है न फीस जमा करनी है।)


🏏 TPL-09 हेतु टीम चयन अगले TPL-10 हेतु भी यथावत रहेगा।
(स्थानांतरण वाले खिलाड़ियों की जगह BTCU के नियमो के अनुसार खिलाड़ी प्राप्त होंगे।)

🏏 TPL-09 में खेलने हेतु वह सभी खिलाडी अर्ह होंगे जो TPL-1 से TPL-8 खेल चुके है या वर्तमान में बेसिक विभाग में कार्मिक के रूप में सीतापुर में कार्यरत है।

🏏 16.08.2021 तक प्राप्त गूगल फॉर्म के सभी खिलाडी की लिस्ट 17 अगस्त 2021 को प्रातः 09 बजे जारी कर दी जाएगी।


🏏 18 अगस्त 2021 को कुल टीम संख्या, उनके मेन्टर एवम उनके कप्तानों की घोषणा की जाएगी।


■  सम्भावित मेन्टर सूची-
1.मदन मोहन त्रिवेदी
2.अनिल अवस्थी
3.विजय सिंह
4.मो वाइज़
5.रईस अहमद
6.नित्यानन्द
7.महेंद्र सिंह
8.नवीन श्रीवास्तव
9.शरद दीक्षित
10.विजय श्रीवास्तव


■  सम्भावित कप्तानों की सूची-
1.मो वाइज़
2.मो अहमद
3.एहितिशाम आलम
4.मो फाईक
5.मदनेश मिश्रा
6.अमित यादव
7.दीपक वर्मा
8.शबाब आलम
9.धीरेंद्र
10.अर्जित सिंह चौहान
11.ख़लीक अहमद
12.अनूप तिवारी
13.ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा
14.राघवेंद्र प्रताप सिंह
15.शिवम तिवारी
16.राजेश मलिक

🏏 18.08.2021 दिन बुधवार को सभी नवप्रवेशी खिलाड़ी RMP इंटर कालेज मैदान सीतापुर पर शाम 4 बजे आमंत्रित रहेंगे। जहां पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों के प्रतिभाग से ट्रायल होगा।

🏏 19 अगस्त 2021 दिन गुरुवार को श्री रत्नेश मिश्रा एवम श्री आशीष पाण्डेय जी के दिशानिर्देशन में दोपहर 12 बजे सभी चयनित खिलाड़ियो की सूची से सभी कप्तान एवम मेन्टर मिलकर ऑक्शन प्रक्रिया से अपनी 12 या 13 सदस्यी टीम का चयन करेगे।

🏏  प्रत्येक टीम अपने समूह की 2 या 3 या 4 टीम(कुल टीम का निर्धारण 18 अगस्त 2021 को होगा) से एक एक लीग मैच खेलेंगी फिर क़वालीफ़ायर 1,एलिमिनेटर क़वालीफ़ायर 2 और फाइनल होंगे।

🏏  GROUP A और GROUP B की टीम और सभी लीग मैच ,क़वालीफ़ायर 1 ,एलिमिनेटर,क़वालीफ़ायर 2 और GRAND FINAL की तिथियां 22 अगस्त 2021 को घोषित की जायेगी।

🏏  01 सितम्बर 2021 को उद्घाटन मैच होगा।

🏏  30 सितम्बर 2021 के पूर्व TPL-09 का समापन हो जाएगा।

🏏  TPL-09 के सभी मैच RMP इंटर कालेज मैदान या GIC मैदान (सीतापुर) में खेले जाएंगे।

🏏 प्रत्येक चयनित कप्तान को 1100/- Rs आयोजन कमेटी के पास  जमा करना होगा।

🏏 TPL-09 की विजेता टीम को कतर्निया घाट की वन डे ट्रिप रहेगी।

● ट्रिप में विजेता टीम,सभी मेन्टर,सभी BTCU007 सदस्य रहेंगे।
● ट्रिप का वित्तीय भार सभी मेन्टर ,सभी BTCU007 सदस्य एवम विजयी कप्तान एवम विजयी मेन्टर पर रहेगा।
(जिसका प्रतिशत निर्धारण BTCU007 31 अगस्त 2021के पूर्व कर देगा)




सौजन्य- 
बेसिक टीचर क्रिकेट यूनियन  (BTCU)
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶

No comments:
Write comments