CBSE Exams 2021: सीबीएसई ने रेग्यूलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए जारी किया जरूरी नोटिफिकेशन, करें चेक
CBSE Exams 2021 सीबीएसई कक्षा 10 12वीं की इम्प्रूवमेंट कंपार्टमेंट और पत्राचार की परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी। इसके अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 8 सितंबर तक जारी रहेंगी और कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 सितंबर तक चलेंगी।
CBSE Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने 25 अगस्त से आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे रेग्यूलर और नियमित छात्र-छात्राओं के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा है कि, बोर्ड ने उन छात्रों की कैटेगिरी जारी कर दी हैं, जो इस साल देश में कंपार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट परीक्षा में बैठने के योग्य हैं। ऐसे में परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद डिटेल्ड नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं की इम्प्रूवमेंट, कंपार्टमेंट, और पत्राचार की परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी। इसके अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाएं 8 सितंबर तक जारी रहेंगी और कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 सितंबर तक चलेंगी। यह परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 10 के अधिकांश पेपर 10:30 से 1:30 बजे के बीच तीन घंटे के लिए आयोजित किए जाएंगे। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे विषयों के लिए परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कक्षा 12 के सभी पेपर तीन घंटे के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
कक्षा 10, 12वीं के वे रेग्यूलर स्टूडेंट्स जिन्हें सीबीएसई रिजल्ट में पास किया गया है, लेकिन वे अपने मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं हैं, वे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया10 अगस्त 2021 से शुरू हो गई है। गौरतलब है कि इस बार मार्च के अंतिम सप्ताह में आई कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते सीबीएसई बोर्ड को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कैंसिल करना पड़ा था। इसके बाद वैकल्पिक मूल्यांकन मानंदड के आधार पर रिजल्ट की घोषणा की गई है।
No comments:
Write comments