CTET 2021 Date : जल्द जारी होगी सीटीईटी परीक्षा की तारीख, पाठ्यक्रम में भी हुआ बदलाव
CTET 2021 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीटीईटी (सेंट्रल टीचर एजिब्लिटी टेस्ट) ऑनलाइन लिया जाएगा। इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालय को दे दी गई है। बोर्ड की मानें तो जून वाली परीक्षा के लिए जल्द ही तिथि जारी की जाएगी।
ज्ञात हो कि सीटीईटी साल में दो बार लिया जाता है। जून के अलावा दिसंबर में इसकी परीक्षा होती है। अभी तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने ऑनलाइन ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। इस बार से बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है।सिलेबस में भी होगा बदलाव
बोर्ड द्वारा सीटीईटी के सिलेबस में भी बदलाव किया गया है। इस बार से तथ्यात्मक की जगह क्रिटिकल थिंकिंग, प्राब्लम सॉल्विंग, रीजनिंग, कॉन्सेप्ट की समझ और एप्लीकेशन वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए जल्द ही ब्लू प्रिंट जारी किया जाएगा।
No comments:
Write comments