ऐलान : कर्मचारियों, शिक्षकों व पेंशनरों की महारैली 30 नवंबर को
प्रदेश के कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी व पेंशनर्स से मिलकर अधिकार मंच उप्र पांच अक्टूबर से करेगा आंदोलन
लखनऊ : प्रदेश के कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी व पेंशनर्स से मिलकर अधिकार मंच उप्र का गठन किया है। लोनिवि के डिप्लोमा इंजीनियर्स संगठन के सभागार में मंच के अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र शर्मा व प्रधान महासचिव सुशील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पांच अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी।
लखनऊ । कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी और पेंशनर्स अधिकारी मंच आगामी 5 अक्तूबर से राज्य सरकार की कार्मिक विरोधी नीतियों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगा। इस दिन सभी जिला मुख्यालयों पर मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी।
8 अक्तूबर को सभी जिलाधिकारी कार्यालयों पर एक दिवसीय धरना और 30 नवंबर को ईंको गार्डन में महारैली की जाएगी। बुधवार को यह जानकारी मोर्चा की डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा और प्रधान महासचिव सुशील कुमार त्रिपाठी ने दी ।
No comments:
Write comments