DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Friday, September 3, 2021

शिक्षकों पर है भारत को विश्वगुरु बनाने की जिम्मेदारी, शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, 75 शिक्षकों को मिला सम्मान

शिक्षकों पर है भारत को विश्वगुरु बनाने की जिम्मेदारी, शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, 75 शिक्षकों को मिला सम्मान


गोरखपुर : शिक्षक राष्ट्र का निर्माता व पथ प्रदर्शक होता है। शिक्षा के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान, चरित्रवान बनाते हैं, जो आगे चलकर आदर्श नागरिक बनते हैं और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका अदा करते हैं। आज हमारे शिक्षकों के कंधों पर भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने की जिम्मेदारी है।




यह बातें बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.सतीश चंद्र द्विवेदी ने कही। वह गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर के तत्वावधान में योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार तथा एडूलीडर्स 2021 सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। 


उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारे शिक्षकों के अंदर अंतर्निहित शक्तियों का विकास होता है। आज यहां जो भी शिक्षक सम्मानित हो रहे हैं निश्चित ही उन्होंने अपने क्षेत्र में कोई न कोई विशेष कार्य किया होगा। इसके पूर्व प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए नगर विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि आप सभी शिक्षकों ने अपने अनुभव व नवाचारों से अपने साथियों को बहुत कुछ नया सिखाया और खुद भी सीखा है। नवाचारों से ड्रापआउट बच्चों की संख्या में न सिर्फ कमी आई है बल्कि बच्चों के शैक्षिक स्तर को ऊंचा किया है। ऐसे ही आप नवाचारों से आने वाली पीढ़ी का विकास करें। 


अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक जो ज्ञान अपने बच्चों को देता है वह पूरे जीवन उसके साथ चलता है। समारोह में प्रदेश के सभी जनपदों से आए उत्कृष्ट शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया तथा आडियो-वीडियो के माध्यम से अपने-अपने नवाचारों को प्रदर्शित किया। संचालन ऋचा पांडेय ने किया। एडी बेसिक डा.एसपी त्रिपाठी, डायट प्राचार्य डा. भूपेंद्र कुमार सिंह, बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह, जिला समन्वय विवेक जायसवाल, रमेश चंद्र, आशुतोष आनंद अवस्थी, इशरत अली, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।


75 शिक्षकों को मिला एडूलीडर्स सम्मान

समारोह में जिन शिक्षकों को बेसिक शिक्षामंत्री ने सम्मानित किया उनमें पारुल ओझा, डा.आशुतोष सिंह, दिनेश कुमार वर्मा, वर्षा श्रीवास्तव, रामलाल यादव, श्रीकांत पाठक, आशुतोष सिंह, सोनू वर्मा, ओमकार सिंह, गीता यादव, सोनम गुप्ता, पुष्पराज सिंह, विनीता पाठक, विमल आनन्द, सुधांशु उपाध्याय, रघुनाथ पांडेय, सत्यजीत द्विवेदी, सर्वेष्ट मिश्र, हरी प्रकाश पाठक, अभिषेक त्रिपाठी आदि शामिल रहे। जबकि शेष 53 शिक्षकों को विभागीय अधिकारियों ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से 148 उत्कृष्ट शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

No comments:
Write comments