सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा टर्म-1 का अधिकृत कार्यक्रम जारी
■ शेडॺूल
● दसवीं की 30 नवंबर और 12वीं की 1 दिसंबर से होंगीं परीक्षाएं
● कम अंक आने पर कंपार्टमेंट की परीक्षा की जरूरत नहीं होगी
● कार्यक्रम : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 90 मिनट की होगी
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के टर्म-1 परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक चलेंगीं।
कार्यक्रम : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 90 मिनट की होगी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को घोषणा की है कि 10वीं के लिए पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी।
■ 12वीं की परीक्षा कब
सामाजिक विज्ञान 1 दिसंबर
अंग्रेजी 3 दिसंबर
गणित 6 दिसंबर
शारीरिक विज्ञान 7 दिसंबर
बिजनेस स्टडीज 8 दिसंबर
ज्योग्राफी 9 दिसंबर
भौतिक विज्ञान 10 दिसंबर
साइकोलॉजी 11 दिसंबर
अकाउंटेंसी 13 दिसंबर
रसायन विज्ञान 14 दिसंबर
इकोनॉमिक्स 15 दिसंबर
हिंदी(इलेक्टिव एवं कोर) 16 दिसंबर
राजनीतिक विज्ञान 17 दिसंबर
बायोलॉजी 18 दिसंबर
इतिहास 20 दिसंबर
इनफॉर्मेटिक कंप्यू साइंस 21 दिसंबर
होम साइंस 22 दिसंबर
■ 10वीं की परीक्षा तिथियां
सामाजिक विज्ञान 30 नवंबर
विज्ञान 2 दिसंबर
होम साइंस 3 दिसंबर
गणित 4 दिसंबर
कंप्यूटर एप्लीकेशन 8 दिसंबर
हिंदी कोर्स ए, बी 9 दिसंबर
अंग्रेजी 11 दिसंबर
■ छात्र ध्यान रखें
● परीक्षा 11:30 से शुरू होगी
● प्रश्न पढ़ने को 20 मिनट मिलेंगे
● टर्म-1 परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी
● टर्म-1 और टर्म-2 का प्रैक्टिकल अलग-अलग होगा
● परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा अंक बताया जाएगा
● टर्म-2 की परीक्षा मार्च से अप्रैल तक ली जाएगी
CBSE Date Sheet 2021: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
No comments:
Write comments