परिणाम घोषित न होने पर शुल्क भरपाई के लिए कर सकेंगे आवेदन, छात्रवृत्ति पोर्टल पर दी गई विशेष सुविधा, 7 लाख से ज्यादा छात्र होंगे लाभान्वित
लखनऊ : छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में पिछली कक्षा का रिजल्ट घोषित न होने पर भी विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। जिन विद्यार्थियों की अभी परीक्षा होनी है, उन्हें भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पर विकल्प दे दिया गया है। इस फैसले से 7 लाख से ज्यादा छात्र लाभान्वित होंगे।
कोरोना संकट के कारण अवध विश्वविद्यालय समेत तमाम विवि के अभी कई कक्षाओं के रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं। आईटीआई की सत्र 2020-21 की प्रथम वर्ष की परीक्षा भी नहीं हुई। बीएड और बीटीसी के परिणाम भी अब तक घोषित नहीं हुए। हैं। नतीजतन, छात्रों को अगली कक्षा में नवीनीकरण के लिए छात्रवृत्ति के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। दशमोत्तर कक्षाओं में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर है।
छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन करने वालों के लिए एक कॉलम 'रिजल्ट नॉट यट डिक्लेयर्ड' (अब तक रिजल्ट जारी नहीं) दिया गया है। यह विकल्प चुनने पर छात्र से पिछली परीक्षा की डिटेल नहीं मांगी जाएगी। हालांकि, इस विकल्प को चुनने वाले छात्रों को 16 नवंबर से 26 नवंबर के बीच रिजल्ट अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही अपने शिक्षण संस्थान से भी रिजल्ट संबंधी डाटा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉरवर्ड करवाना होगा। जो छात्र निर्धारित समय में पोर्टल पर अपना रिजल्ट अपलोड नहीं करा पाएंगे, उनका आवेदन तब निरस्त कर दिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक पीके त्रिपाठी का कहना है कि कोई भी पात्र छात्र योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे, इसलिए यह सुविधा दी गई है।
No comments:
Write comments