मुख्यमंत्री ने किया ऐलान : साथ पढ़ने वाली बहनों में एक की फीस होगी माफ, भरपाई करेगा विभाग
लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि निजी स्कूल में अगर दो बहनें पढ़ रही हैं तो उनमें से एक की फीस प्राइवेट स्कूल माफ करें। अगर प्राइवेट स्कूल ऐसा नहीं करते तो सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग की बालिकाओं के लिए समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक बालिका के लिए अल्पसंख्यक कल्याण और ओबीसी बालिका के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ट्यूशन फीस की भरपाई की व्यवस्था करेगा।
यह बात मुख्यमंत्री ने शनिवार को यहां लोकभवन में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण के शुभारम्भ समारोह में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बहुत लोग फीस दे पाने की स्थिति में नहीं हैं। बालिका शिक्षा की इस योजना से ऐसे लोगों को बड़ी मदद मिलेगी।
इस योजना के तहत एक घर से दो या उससे अधिक बेटियां पढ़ रही हैं तो एक की फीस माफ करने के लिए निजी स्कूलों को प्रेरित किया जाएगा अन्यथा सरकार इसकी भरपाई करेगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, सामान्य वर्ग के आवेदक छात्र-छात्राओं को 30 नवम्बर तक छात्रवृत्ति वितरण हर हाल में पूरा करें। आवेदन करने वाला कोई भी पात्र बच्चा छूटने न पाए। जिला स्तर पर इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए जाएं।
No comments:
Write comments