यूपी बोर्ड : अंकसुधार परीक्षा का मूल्यांकन शुरू, परिणाम इसी महीने घोषित होने की उम्मीद
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की अंकसुधार परीक्षा का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया। मूल्यांकन प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर जिलों में बनाए गए 15 केंद्रों पर कराया जा रहा है।
प्रयागराज में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस और सीएवी इंटर कॉलेज में कराया जा रहा है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन 12 अक्तूबर तक होगा। जीजीआईसी की प्रधानाचार्या डॉ. इन्दु सिंह ने बताया कि 294 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षकों को स्टेप मार्किंग के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड के सूत्रों की मानें तो परिणाम इसी महीने घोषित होने की उम्मीद है।
No comments:
Write comments