हाथरस : डीएम के निर्देश पर परिषदीय शिक्षकों के संबद्धिकरण समाप्त कर मूल विद्यालय में शिक्षण कार्य का आदेश जारी
15 परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं का संबद्धीकरण समाप्त
हाथरस : लंबे समय से मूल विद्यालय को छोड़कर दूसरे विद्यालयों से संबद्ध चल रहे 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं को अब अपने मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर शिक्षण कार्य करने के निर्देश बीएसए शाहीन ने दिए हैं। बीएसए ने यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की है।
बेसिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षिक-शिक्षिकाओं का जिलाधिकारी (डीएम) रमेश रंजन के निर्देश पर बीएसए ने संबद्धीकरण समाप्त कर दिया है। इनमें किरन वार्ष्णेय संविलियन विद्यालय मोहनगंज, भावना कुमारी प्राथमिक विद्यालय रमनगला, जितेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला खरग, हरवीर सिंह प्राथमिक विद्यालय चंद्रगढ़ी, प्रियंका यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय रमनपुर नगर क्षेत्र, रश्मि प्राथमिक विद्यालय बांधनू, रोहताश कुमार संविलियन विद्यालय लुटसान, आदर्श कुमारी, संविलियन विद्यालय दरकौली, सुशीला कुमारी संविलियन विद्यालय सासनी, सुनील कुमार प्राथमिक विद्यालय फतेलीपुर सिकंदराराऊ, बाल किशन प्राथमिक विद्यालय डंडेसरी सिकंदराराऊ, माधवी शर्मा प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा सहपऊ, लोकेंद्र सिंह डायट हाथरस, प्रीति प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र ओढ़पुरा, योगेश कुमार प्राथमिक विद्यालय गढ़ी केसरी सादाबाद का संबद्धीकरण खत्म करके उन्हें मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश डीएम के आदेश पर बीएसए शाहीन ने दिए हैं।
No comments:
Write comments