कम छात्रों वाले माध्यमिक स्कूलों में एक पाली में कक्षाएं
कोविड-19 के संक्रमण की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत छात्रहित में प्रदेश में जिन विद्यालयों में कम छात्र संख्या है को एक पाली में तथा जिन विद्यालयों में छात्र संख्या अधिक है उन्हें दो पालियों में सोशल डिसटेन्सिग का पालन करते हुए संचालित किए जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी।
लखनउ : माध्यमिक स्कूल जहां पर छात्रों की संख्या कम है, वहां अब एक पाली में ही कक्षाएं लगेंगी। कोरोना का संक्रमण घटने के कारण यूपी बोर्ड, सीबीएसई व सीआइएससीई बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों को यह छूट दी गई है।
वहीं ऐसे स्कूल जहां पर छात्र संख्या ज्यादा है और कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कर कक्षाओं में विद्यार्थियों को बैठा पाना मुश्किल है, वहां पहले की तरह दो पालियों में ही कक्षाएं लगेंगी। अपर मुख्य सचिव, शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
No comments:
Write comments