यूपी बोर्ड हाईस्कूल की अंकसुधार परीक्षा संपन्न, इसी माह घोषित होगा परिणाम
प्रयागराज : यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2021 की अंकसुधार परीक्षा सोमवार को संपन्न हो गई। इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को संपन्न होगी। परीक्षा 18 अक्तूबर को शुरू हुई थाी। जिले में यह आठ केंद्रों पर संपन्न हुई। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 9 अक्तूबर से शुरू होगा। इसी माह के अंतिम सप्ताह में परिणाम भी घोषित होने की संभावना है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटमीडिएट की बोर्ड परीक्षा-2021 के परिणाम 31 जुलाई को घोषित किए गए थे। परिणाम जारी होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने अंक कम मिलने को लेकर आपत्ति की थी। बोर्ड की ओर से पहले ग्रीवांस सेल के जरिए अभ्यर्थियों से आपत्ति ली गई थी। लेकिन बाद में अंकसुधार परीक्षा आयोजित की गई।
No comments:
Write comments