शासन से ग्रांट जारी नहीं होने से त्योहार पर परिषदीय शिक्षकों को वेतन के लाले
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के करीब चार लाख शिक्षकों को सितंबर महीने का वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। बेसिक शिक्षा निदेशालय के प्रयास के बावजूद बुधवार को भी शासन से वेतन की की ग्रांट जारी नहीं हो सकी। त्यौहार की सीजन में शिक्षकों को वेतन ना मिलने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
आमतौर पर परिषदीय शिक्षकों को हर महीने की एक तारीख तक वेतन का भुगतान हो जाता है। अक्तूबर माह में मिलने वाले वेतन के लिए शासन तक लेटलतीफी के चलते वेतन की ग्रांट मंजूर नहीं हो सकी है। लिहाजा 13 अक्तूबर तक शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। शासन से बुधवार शाम तक वेतन की ग्रांट जारी नहीं हुई थी।
वेतन न मिलने से शिक्षकों का त्योहार फीका, आक्रोश
शिक्षकों का कहना है कि 13 अक्टूबर हो गया और रामनवमी व दशहरा के अवकाश शुरू हो रहे हैं लेकिन अभी तक शिक्षकों को वेतन नहीं मिला। रामनवमी व दशहरा एक अति महत्वपूर्ण पर्व है। इतने महत्वपूर्ण पर्व पर भी वेतन न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि शिक्षक कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी करने से लेकर शासन व सरकार के समस्त उच्च प्राथमिकता के कार्य मनोयोग से करते हुए शिक्षण कार्य भी करता रहा है।
No comments:
Write comments