अब संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को 30 नवंबर को मिलेंगे शिक्षक
लखनऊ : अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) संस्कृत माध्यमिक कालेजों के रिक्त पदों के लिए मानदेय शिक्षक 30 नवंबर को मिलेंगे। जिलों में दो माह में भी शिक्षकों का चयन पूरा नहीं हो सका है, इसीलिए तारीखें बढ़ाई गई हैं। मानदेय शिक्षकों का शैक्षिक सत्र 2021-22 व 2022-23 के लिए चयन होना है। अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक गुणांक तय होने के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगा। 15 नवंबर तक साक्षात्कार के बाद 20 को परिणाम घोषित होगा। चयनित शिक्षक 30 नवंबर से शिक्षण कार्य करेंगे।
संस्कृत माध्यमिक कालेजों में मानदेय शिक्षक रखने के लिए 24 जुलाई को शासनादेश जारी हुआ था। इसके तहत दो शैक्षिक सत्रों में नियमित शिक्षक के आने तक मानदेय शिक्षक कार्यरत रहेंगे। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने शिक्षकों के चयन के लिए अगस्त माह में समय सारणी जारी की थी। इसके तहत कालेजों में यदि सेवानिवृत्त शिक्षक कार्य कर रहे हैं तो उन्हें हटाया नहीं जाएगा। उन पदों को घटाकर अन्य का विज्ञापन जारी होगा। चयन प्रक्रिया में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक नोडल अधिकारी हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अक्टूबर में ही चयन पूरा करने का निर्देश दिया था लेकिन, अभ्यर्थियों का गुणांक तय होने में समय लगा, इसीलिए साक्षात्कार व परिणाम का समय बढ़ाया गया।
यूपी के संस्कृत कालेजों में परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ी, शुल्क की तारीख यथावत
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद में प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण चल रहा है। छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है लेकिन शुल्क जमा करने की तारीख यथावत है। विद्यालयों ने शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग की है।
यूपी के संस्कृत कालेजों में परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ी, शुल्क की तारीख यथावतयूपी संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण चल रहा है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद (यूपी संस्कृत शिक्षा बोर्ड) की ओर से प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण चल रहा है। परिषद के सचिव राधाकृष्ण तिवारी ने छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है लेकिन, शुल्क जमा करने की तारीख यथावत है। इससे विद्यालयों में असमंजस है साथ ही शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश में संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से 976 विद्यालय संचालित हैं जहां पर प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाओं के लिए आनलाइन पंजीकरण चल रहा है। कक्षा आठ, नौ व दस के छात्र-छात्राओं से 250 व कक्षा 11 व 12 के लिए 350 रुपये परीक्षा शुल्क जमा होना है। परिषद सचिव ने एक से 20 अक्टूबर तक चले पंजीकरण की तारीख बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दिया है।
आदर्श संस्कृत विद्यालय शिक्षक समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंडित कृष्ण मोहन शुक्ल ने बताया कि परिषद ने पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है लेकिन, शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर तय है, ऐसे में पंजीकरण कराने वालों का शुल्क कैसे जमा हो सकेगा, उन्होंने उप मुख्यमंत्री व परिषद सचिव से पंजीकरण शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग की है। उधर सचिव का कहना है कि 30 अक्टूबर तक पंजीकरण व शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख है।
No comments:
Write comments