एनआईओएस डीएलएड को टीईटी में शामिल करने को अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
प्रयागराज : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय संस्थान (एनआईओएस) से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) करने वाले अभ्यर्थियों ने 28 नवंबर को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2021 में शामिल करने की मांग को लेकर सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज के बाहर प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थियों का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 6 जनवरी 2021 को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर एनआईओएस डीएलएड को शिक्षक भर्ती में समान अवसर देने की बात कही थी। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भी एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को यूपी-टीईटी में बैठाने का आदेश दिया। लेकिन इसके बावजूद उन्हें आवेदन का मौका नहीं मिल रहा। मो. फैसल समेत अन्य अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर यूपी-टीईटी में शामिल करने की मांग की।
No comments:
Write comments