छात्रवृत्ति डाटा फीडिंग का काम तेज करें : मुख्य सचिव
UP Scholarship 2021: मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने पूर्वदशम तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का क्रियान्वयन तय समय के अनुसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि छात्रृत्ति के लिए डाटा फीडिंग के काम को तेजी से किया जाए। जिलाधिकारी अभियान चलाकर जल्द से जल्द डाटा अपलोड कराएं। संबंधित विभाग प्रतिदिन इसकी मानीटरिंग करे।
मुख्य सचिव ने सोमवार को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समीक्षा की। प्रमुख सचिव समाज कल्याण के. रविन्द्र नायक ने बताया कि पूर्वदशम में संस्था स्तर पर छात्रों को ऑनलाइन आवेदन की कार्यवाही 12 अक्तूबर तक तथा संस्था द्वारा ऑनलाइन अग्रसारण के लिए 21 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गई है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए संस्था स्तर पर छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए 21 अक्तूबर तक आवेदन करने तथा 28 अक्तूबर तक संस्था स्तर से ऑनलाइन आवेदन का अग्रसारण किया जाना है। 2021-22 में 51 लाख छात्रों को करीब 4260 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
No comments:
Write comments