शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को दीपावली पर भी नहीं मिलेगा बढ़ा मानदेय, सरकार ने अनुपूरक बजट में मानदेय बढ़ाने की थी घोषणा
👇 देखें क्लिक करके 👇
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत डेढ़ लाख शिक्षामित्रों का मानदेय दीपावली पर नहीं बढ़ सका है। विभाग ने शिक्षामित्रों का अक्टूबर का मानदेय का भुगतान 10 हजार रुपये प्रति माह की दर से करने के लिए शुक्रवार को बजट जारी कर दिया है।
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्र सहायक अध्यापक पद का समायोजन रद होने के बाद से मानदेय बढ़ाने व नियमित करने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने अगस्त के अनुपूरक बजट में शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी।
राज्य परियोजना निदेशक अनामिका सिंह ने मानदेय भुगतान करने का आदेश जारी किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 133 करोड़ 64 लाख 60 हजार रुपये का बजट भेज दिया है। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा कि शिक्षामित्र लंबे समय से मानदेय बढ़ने की राह देख रहे हैं, सरकार की घोषणा पर अमल नहीं हो सका है।
No comments:
Write comments