CTET 2021: आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन
CTET 2021 आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो 22 अक्टूबर को ओपन होगी, फॉर्म में करेक्शन करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर, 2021 है. ऐसे में अगर किसी भी अभ्यर्थी को लगता है कि उसके फॉर्म में कोई गड़बड़ी है, तो ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर करेक्शन कर सकेंगे.
नई दिल्ली. सीबीएसई सीटेट 2021 (CBSE CTET 2021) एग्जाम के लिए जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए बड़ी खबर है. सीटेट 2021 एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें, क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
वहीं, CTET 2021 आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो 22 अक्टूबर को ओपन होगी, फॉर्म में करेक्शन करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर, 2021 है. ऐसे में अगर किसी भी अभ्यर्थी को लगता है कि उसके फॉर्म में कोई गड़बड़ी है, तो ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर करेक्शन कर सकेंगे.
हालांकि, फॉर्म में कुछ सेक्शन को ही एडिट करने का ऑप्शन दिया जाएगा. इनमें अभ्यर्थी का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, कैटेगरी, लिंग, राष्ट्रीयता, विकलांगता की स्थिति, पेपर पसंद, पेपर- II के लिए विषय, परीक्षा केंद्र की पसंद, चुनी गई भाषा, पता और शैक्षिक विवरण शामिल हैं.
■ ऐसे करें आवेदन
● - सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
● - ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
● - यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
● - इसके बाद लॉग इन करें और फॉर्म भरें.
● - फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करें और फाइनल सबमिट करें.
● - फॉर्म सबमिट करने के बाद फाइनल प्रिंट लेकर अपने पास रख लें.
No comments:
Write comments