UPPSC Exam 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कम्बाइंड कृषि सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, uppsc.up.nic.in पर करें अप्लाई
UPPSC Exam 2021 : उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूपीपीएससी की एग्रीकल्चर सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग की ओर से वेबसरइट ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी एक्टीवेट कर दिया गया है। यूपीपीएससी के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in के होम पेज पर दिख रहे लिंक "Fill online details for Combined State Agriculture Services (M) Exam-2020" पर जाकर जरूरी सूचनाएं भर सकते हैं।
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के आधार पर सफल घोषित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने से पूर्व सबसे पहले रजिस्ट्रेशन नंबर, बेसिक डिटेल्स जैसे - जन्मतिथि, लिंक, निवास, श्रेणी आदि को लेकर दी गई सूचनाओं व निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे सुरक्षित (Save) कर लें और इसके बाद आवेदन शुल्क के लिए पेमेंट (payment) के लिंक पर क्लिक करें। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से भी किया जा सकता है।
सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रयागराज व लखन्रऊ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैँ जिनका चयन अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं।
No comments:
Write comments