69000 शिक्षक भर्ती : चौथी काउंसलिंग कराने के लिए सौंपा ज्ञापन
69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चौथी काउंसलिंग कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना था कि तीसरे चरण की काउंसलिंग के पश्चात लगभग एक हजार पद रिक्त पड़े हैं। इन पदों को भरने के लिए जल्द से जल्द चतुर्थ काउंसलिंग कराई जाए।
प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में तीन बार काउंसलिंग हो चुकी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इसके बाद भी अभी लगभग एक हजार पद रिक्त हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा मंत्री लगातार कहते रहे हैं कि अंतिम पद भरने तक काउंसलिंग कराई जाएगी। अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद के उपसचिव को ज्ञापन देकर तत्काल चतुर्थ काउंसलिंग कराने की मांग की है।
No comments:
Write comments