यूपी बोर्ड : दो बार बढ़ी फॉर्म भरने की तिथि, फिर भी नहीं बढ़े परीक्षार्थी
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा वर्ष 2022 में कराई जाने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले लगभग पौने पांच लाख अभ्यर्थी कम बैठेंगे। हालांकि यूपी बोर्ड दो बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा चुका है।
पिछली बार परीक्षा में जहां 56 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 51,27,743 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवंबर तक नौवीं में 3178305 और 11 वीं में 2662303 यानी कुल 5840608 अभ्यर्थियों ने अग्रिम पंजीकरण कराया है।
हाईस्कूल में 2770772 अभ्यर्थियों ने और इंटरमीडिएट में 2356971 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए के लिए पंजीकरण फॉर्म भरे हैं। परीक्षार्थियों की कम संख्या को देखते हुए यूपी बोर्ड को दो बार आवेदन की अंतिम बढ़ानी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद भी परीक्षार्थियों की संख्या नहीं बढ़ी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए बोर्ड परीक्षा फार्म भरने के लिए पहले विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर थी। लेकिन कोरोना के चलते तमाम अभ्यर्थी पंजीकरण से वंचित रह गए थे। कोरोना वायरस के संक्रमण व शिक्षक नेताओं और प्रधानाचार्यों की मांग पर यूपी बोर्ड आवेदन की अंतिम 19 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई थी।
लेकिन इसके बाद भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थियों की संख्या नहीं बढ़ी तो यूपी बोर्ड ने एक बार फिर बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 8 नवंबर तक बढ़ा दी थी। अंतिम तिथि तक दसवीं में 2770772 व इंटरमीडिएट में 2356971 यानी कुल 5127743 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरे हैं। पिछले साल 12 वीं में 2994312 व 10 वीं में 2609501 यानी कुल 5603813 अभ्यर्थियों ने बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरे थे।
No comments:
Write comments