कड़ा फैसला : 2022 की यूपी बोर्ड परीक्षा से 163 स्कूल डिबार
प्रयागराज । यूपी बोर्ड ने 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए डिबार स्कूलों की सूची जारी कर दी है। चूंकि पिछले साल कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं इसलिए अधिकांश स्कूल पूर्व के वर्षों में आयोजित परीक्षा के दौरान अनियमितता बरतने वाले ही हैं।
बोर्ड ने 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए 23 जनवरी को 312 डिबार स्कूलों की सूची जारी की थी। इस साल 163 स्कूलों को डिबार की सूची में शामिल किया गया है। ये स्कूल 2022 की परीक्षा के लिए केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। सर्वाधिक 32 स्कूल अलीगढ़, 16 बलिया और 14 प्रयागराज के हैं। मार्च अंत में प्रस्तावित 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए 24 जनवरी तक केंद्रों का निर्धारण होना है। वर्तमान में जिलों से सूचना मांगी जा रही है।
No comments:
Write comments