दिव्यांग छात्रों की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर
लखनऊ : केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के अधीन संचालित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगजन विद्यार्थियों के लिए संचालित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तय की गयी है। पहले यह अंतिम तिथि 15 दिसम्बर थी।
यह छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए उपलब्ध करायी जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दी गयी है। छात्रवृत्ति की पात्रता की शर्तें एवं विस्तृत जानकारी भारत सरकार के सुसंगत दिशा-निर्देश में वर्णित प्रतिबंधों के अनुसार होगी।
No comments:
Write comments