97 हजार प्राथमिक शिक्षक की नई भर्ती की मांग को लेकर विधानभवन का घेराव, सरकार के खिलाफ आक्रोश
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को भेजा ईको गार्डन
लखनऊ। बेसिक शिक्षा में नए सिरे से 97 हजार शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने मंगलवार को विधानभवन और भाजपा दफ्तर का घेराव कर जमकर हंगामा किया।
प्रदर्शनकारियों के हुजूम ने बापू भवन चौराहा जाम कर कई घंटे तक नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। डीएलएड प्रशिक्षित काफी समय से बेसिक शिक्षा में 97 हजार शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। सुनवाई न होने से नाराज अभ्यर्थी सुबह विधानभवन के गेट नंबर दो के सामने नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर बापू भवन चौराहे ले गए, लेकिन कई अभ्यर्थी भाजपा दफ्तर के सामने सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे।
बापू भवन चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। कई घंटे तक हंगामे और नारेबाजी के बाद पुलिस ने सभी को बलपूर्वक बसों में लादना शुरू किया तो धक्कामुक्की और नोकझोंक शुरू हो गई। बाद में पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया। प्रदर्शन में भानु प्रताप शुक्ल, रजत, सुनील, आकाश द्विवेदी, अभिषेक तिवारी, पवन पांडेय और आदर्श पटेल समेत बड़ी संख्या में डीएलएड प्रशिक्षु रहे।
बेसिक शिक्षा विभाग में 97 हजार नई सहायक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर मंगलवार को डीएलएड प्रशिक्षिकों ने विधान भवन का घेराव किया। बड़ी संख्या में प्रशिक्षुक बाबू भवन से लेकर विधान भवन तक जमा है। प्रशिक्षित लंबे समय से बेसिक शिक्षा में 97 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने की मांग कर रहे है।
डीएलएड छात्र नेता भानु प्रताप शुक्ल ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड धारी प्रशिक्षित करीब तीन वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। 2022 में विधानसभा चुनाव है। आचार संहिता लागू होने में कुछ दिन ही बचे है। डीएलएड प्रशिक्षिकों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है ।डीएलएड का प्रशिक्षण परीक्षा नियामक के द्वारा 2017 से प्रारम्भ किया गया । तब से बेसिक शिक्षा में किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं आई।
No comments:
Write comments