142 प्रवक्ताओं, 70 एलटी ग्रेड शिक्षकों को जल्द मिलेगी तैनाती, अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया।
🆕 अपडेट
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चयनित 142 प्रवक्ताओं और 70 एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) शिक्षकों को जल्द ही नियुक्ति मिलेगी। शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने इन अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा है। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए ई मेल और हेल्पलाइन नंबर 6387219859 पर संपर्क सकते हैं।
उप्र. लोकसेवा आयोग ने इस परीक्षा के परिणाम पिछले साल घोषित किया गया था। इसमें कुछ अभ्यर्थियों को अन्य कारणों के कारण नियुक्ति नहीं मिल पाई थी। विज्ञप्ति के मुताबिक इतिहास, कृषि, तर्कशास्त्र, उर्दू, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, शारीरिक अनुदेशक एवं हिंदी तथा सहायक अध्यापक (पुरुष और महिला) के हिंदी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, जीव विज्ञान, कला, गृह विज्ञान, अंग्रेजी तथा गणित विषय के अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
प्रवक्ता के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम 09 दिसंबर है तो सहायक अध्यापक पद के चयनित अभ्यर्थी 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में भाग न लेने वाले अभ्यर्थियों को कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा।
यूपी के राजकीय माध्यमिक कालेजों को जल्द मिलेंगे शिक्षक, चयनितों को विद्यालय नियुक्ति /पदस्थापन हेतु करना होगा आवेदन
राजकीय माध्यमिक कालेजों को 210 शिक्षक जल्द मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग में शुक्रवार से आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। प्रवक्ता पद के आनलाइन पदस्थापन के लिए नौ दिसंबर तक, जबकि सहायक अध्यापक के लिए 10 से 16 दिसंबर तक आवेदन हो सकेंगे। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पिछले दिनों 210 अभ्यर्थियों का चयन किया है। प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को अब इन रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति दी जानी है।
उप शिक्षा निदेशक विकास श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन पत्र आनलाइन ही स्वीकार होगा, किसी अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन रद किया जाएगा। आनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में जो अभ्यर्थी प्रतिभाग नहीं करेंगे उन्हें अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा व विभाग का निर्णय अंतिम होगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र जारी करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए विभाग एनआइसी के माध्यम से वेबसाइट seceduonlineposting.up.gov.in पर अभ्यर्थियों से आवेदन ले रहा है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ई-मेल seceduonlineposting@gmail.com व हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 6387219859 पर वाट्सएप व इसी नंबर पर कार्यदिवस में उपलब्ध रहेगा, जिस पर वे अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं।
इन विषयों के अभ्यर्थी करेंगे आवेदन : पुरुष शाखा के प्रवक्ता पद के लिए इतिहास, कृषि, तर्कशास्त्र, संस्कृत,नागरिक शास्त्र, भौतिक विज्ञान, जीवविज्ञान, अंग्रेजी, गणित, फारसी, शिक्षाशास्त्र, उर्दू, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, शारीरिक अनुदेशक व हिंदी। इसी तरह सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) शाखा के लिए हिंदी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, जीवविज्ञान, कला, गृह विज्ञान, अंग्रेजी व गणित विषय।
No comments:
Write comments