CTET Admit Card Released at ctet.nic.in, Steps to Download
जारी हुए CTET के प्री-एडमिट कार्ड, ये रहा Direct link, दो चरण में मिलेगी जरूरी डिटेल्स
CTET: सीटीईटी परीक्षा केंद्र का पता सिर्फ दो दिन पहले चलेगा
यूपीटीईटी का पर्चा लीक होने और केंद्रों पर साठगांठ की आशंकाओं को देखते हुए एनटीए ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में बदलाव किया है। छात्रों को केंद्रों की सूचना पेपर से केवल दो दिन पहले मिलेगी। एक महीने चलने वाले सीटीईटी में छात्रों को अभी 15 दिनों तक की परीक्षा की जानकारी दी गई है। शेष 15 दिनों के पेपर के लिए शहर और तिथि कुछ दिनों बाद दी जाएगी।
इस बार सीटीईटी एनटीए करा रही है। 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक यह परीक्षा ऑनलाइन चलेगी। एडमिट कार्ड के दो चरण हो गए हैं। पहले चरण में 16 से 31 दिसंबर तक के पेपर के ही एडमिट कार्ड जारी हुए हैं।
सीबीएसई ने जारी की सीटीईटी e-एडमिट कार्ड के लिए नोटिस, देखें
CTET Admit Card 2021 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट प्री एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। लंबे समय से अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना हॉल टिकट (CTET admit card) डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। सीबीएसई ने फिलहाल 16 से 31 दिसंबर 2021 तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए हैं।
दो बार मिलेगी सीटेट एग्जाम की पूरी जानकारी
सीबीएसई ने 11 दिसंबर 2021 रात 9 बजे के बाद, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के प्री एडमिट कार्ड जारी किए हैं। बता दें कि 16 से 31 दिसंबर 2021 तक की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी दो फेज में जारी हो रहे हैं। वेबसाइट पर जारी हुए प्री एडमिट कार्ड में एग्जाम सिटी और तारीख की जानकारी दी गई है। जबकि एग्जाम सेंटर और शिफ्ट टाइम की जानकारी परीक्षा से दो दिन पहले दूसरे फेज के एडमिट कार्ड जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीटेट एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
पहले फेज (16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021) के प्री एडमिट कार्ड हुए जारी
सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटीईटी के एडमिट कार्ड दो फेज 16 से 31 दिसंबर 2021 (फेज-1) और 01 जनवरी से 13 जनवरी 2022 (फेज-2) में जारी किए जा रहे हैं। बोर्ड ने फिलहाल 16 से 31 दिसंबर 2021 तक की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। 01 जनवरी से 13 जनवरी 2022 के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे।
जो उम्मीदवार 16 दिसंबर से सीटीईटी की परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं, वे वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड करने के बाद, दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे, पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजे खत्म होगी। उम्मीदवारों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका नीचे देख सकते हैं। इसके अलावा एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक (ctet admit card download link) भी नीचे दिया गया है।
How to Download CTET Admit card 2021:
इस आसान तरीके से डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर 'CTET 2021 Admit Card link-1, or 2' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा।
स्टेप 4: लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।
आप अपना एग्जाम city, date देख सकते हैं। एडमिट कार्ड एग्जाम से 2 दिन पहले आएगा ।
जिनका 1-13 जनवरी के बीच परीक्षा होगा उनका अभी विवरण अपलोड नहीं हुआ है।
No comments:
Write comments