UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं -12वीं परीक्षा देंगे 51.74 लाख छात्र
UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2022 में 51,74,583 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक 10वीं के 27,83,742 और 12वीं के 23,91,841 कुल 51,74,583 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
इससे पहले अंतिम तिथि 20 नवंबर तक कक्षा 10 व 12 के लिए 51.55 लाख छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था। वहीं कक्षा 9 में 31,92,815 और 11 में 26,78,123 कुल 58,70,938 छात्र-छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण हुआ है।
16 से 18 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर दिया गया है। ये चौथा मौका था जब यूपी बोर्ड ने अग्रिम पंजीकरण और बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई थी। साल 2021 में कोरोना काल में बिना परीक्षा प्रोन्नत 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं को 2022 की बोर्ड परीक्षा में नि:शुल्क शामिल होने का मौका दिया गया था।
वहीं इस साल 31 जुलाई को घोषित 2021 के 10वीं-12वीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर फिर से आवेदन लिए गए हैं।साल 2021 के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं को 2022 की परीक्षा देने के बावजूद 2021 का ही प्रमाणपत्र-सह-अंकपत्र प्रदान किया जाएगा।
No comments:
Write comments