#UpBasicTeacherTransfer_Promotion के जरिए बेसिक शिक्षकों ने पदोन्नति और स्थानांतरण के मुद्दे पर ट्विटर पर छेड़ी मुहिम
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति और स्थानांतरण की मांगे न पूरी किए जाने के विरोध में प्रदेशभर के शिक्षकों ने #UpBasicTeacherTransfer_Promotion हैशटैग के साथ ट्विटर पर मुहिम छेड़ दी है। रविवार को हजारों शिक्षकों ने ट्वीट किया। शिक्षकों का कहना है कि वे लंबे समय से प्रमोशन, जिले के भीतर और बाहर स्थानांतरण करने की मांग कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार बनने के बाद से लगातार बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के प्रमोशन और स्थानांतरण को लेकर बयान तो दिए लेकिन इसे पूरा नहीं किया जा सका। पहली बार हो रहा है कि सरकार का 5 वर्ष का कार्यकाल बीत गया और बेसिक स्कूलों में एक भी पदोन्नति नहीं हो सकी। शिक्षकों को इंचार्ज बनाकर उनसे प्रधानाध्यापकों के कार्य लिए जा रहे जिसके लिए न उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन दिया जा रहा न ही प्रमोशन किया जा रहा जबकि पूरे प्रदेश में हजारों पद खाली हैं।
शिक्षकों का कहना है कि जिले के अंदर स्थानान्तरण न होने के कारण शिक्षकों को अपने ही जिले में प्रतिदिन 100 से 150 किमी की यात्रा करके स्कूल आना-जाना पड़ रहा है। आकांक्षी जनपदों से भी किसी भी शिक्षक का स्थानांतरण नहीं किया गया है। शिक्षकों की मांग है कि इन जनपदों के शिक्षकों के साथ सरकार अन्याय न करे।
No comments:
Write comments