विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने पर ध्यान देने के निर्देश, अन्य राज्यों के मॉडल का अध्ययन कर यूपी में भी लागू करने का करें प्रयास - मुख्य सचिव, उ0प्र0
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों की व्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन कर शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सकता है। वे मंगलवार को लोकभवन में बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभागों के साथ कौशल विकास विभाग की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जहां भी बदलाव की जरूरत है, वहां बदलाव कर व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। इसके लिए अन्य राज्यों के मॉडल का अध्ययन कर उसे यूपी में भी लागू किया जाना चाहिए। केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन मिशन मोड पर कराया जाए ताकि उनके बेहतर परिणाम मिल सके उन्होंने जन शिकायतों का समय से निस्तारण और कार्मिकों का समय से प्रमोशन देने के भी निर्देश दिए। साथ ही गवर्नेस में सुधार कर जनता को गुणवत्तापरक सेवाएं उपलब्ध कराने कहा।
No comments:
Write comments