प्रयागराज : 69000 शिक्षक भर्ती की तीसरी सूची में चयनित शिक्षकों के वेतन भुगतान का रास्ता साफ, हलफनामा लेकर वेतन देने का आदेश
प्रयागराज : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में तैनात जिले के 65 शिक्षकों को नए साल का तोहफा मिला है। अभिलेखों का सत्यापन न होने की स्थिति में शिक्षकों से 100 रुपये के स्टांप पर हलफनामा लेकर उन्हें वेतन करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती की तीसरी सूची में चयनित जिले के 65 शिक्षकों को जल्द ही वेतन का भुगतान होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं कि जिन शिक्षकों के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीटीसी, बीएड, टीईटी, सीटीईटी का सत्यापन नहीं हुआ है, उनसे हलफनामा लेकर वेतन भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
तृतीय सूची के चयनित 6696 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित की गई थी। प्रयागराज में 23 जुलाई को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था, जिसके बाद शिक्षकों को तैनाती मिल गई थी। इन शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन न होने के कारण वेतन का भुगतान अटका हुआ था।
No comments:
Write comments