69000 शिक्षक भर्ती चौथी सूची चयन प्रक्रिया ठप : काउंसलिंग का इंतजार, 6800 अभ्यर्थियों की सूची जारी होने के बाद विभाग में कोई सुगबुगाहट नहीं
प्रयागराज। 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के लिए 68 सौ अभ्यर्थियों की सूची जारी होने के बाद प्रक्रिया ठप पड़ी है। अभ्यर्थी काउंसलिंग की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन विभाग में कोई सुगबुगाहट ही नहीं है।
अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा विभाग में काउंसलिंग तिथि घोषित करने को लेकर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अफसर भी चुप्पी साधे हैं। कुछ अभ्यर्थी सरकारी नौकरी तो कुछ प्राइवेट नौकरी छोड़कर आए हैं। अब वह काउंसलिंग तिथि घोषित न होने से अधर में फंसे हुए हैं। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग हेतु 68 सौ अभ्यर्थियों की चयन सूची बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 5 जनवरी 2022 को जारी की गई।
सूची जारी होने के बाद तमाम अभ्यर्थियों ने अपनी प्राइवेट और सरकारी नौकरी छोड़ दी। जबकि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर उन्हें पता होता कि सूची जारी करने के बाद विभाग काउंसलिंग तिथि और नियुक्ति पत्र देने में विलंब करेगा तो वह अभी नौकरी छोड़कर नहीं आते। इन अभ्यर्थियों के सामने आर्थिक परेशानी भी उठानी पड़ रही है।
नियुक्ति पूरी करवाने को व्हाट्सएप पर एकजुटता, 69000 भर्ती के तहत आरक्षित और विशेष आरक्षित वर्ग के लिए जारी 6800 की चौथी सूची में शामिल अभ्यर्थी मांग रहे नियुक्ति
प्रयागराज : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत आरक्षित और विशेष आरक्षित वर्ग के लिए पांच जनवरी को जारी 6800 की चौथी सूची में शामिल अभ्यर्थी अपनी भर्ती पूरी कराने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो गए हैं। इन अभ्यर्थियों ने सभी 18 मंडल में अपने व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं ताकि भर्ती पूरी होने तक समन्वय बना रहे। किसी प्रकार की समस्या पर निराकरण कर सकें।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने इस भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी के आरोप लगाए तो अफसरों ने नकार दिया। इसके बाद इन अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में अपील कर दी। वहां सुनवाई के बाद आरक्षण की अनदेखी की पुष्टि होने के बाद आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी अपने हक के लिए लखनऊ में धरने पर डट गए। सरकार ने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की मांगें मानते हुए चौथी सूची तो जारी कर दी। लेकिन जिला आवंटन, काउंसिलिंग या नियुक्ति पत्र वितरण से पहले ही चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई और प्रक्रिया रुक गई। अभ्यर्थी इस सूची से भी संतुष्ट नहीं है। वे 19 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं।
69000 शिक्षक भर्ती के चौथी सूची के चयनितों ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा
प्रयागराज 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत चयनित सहायक अध्यापकों की जारी चौथी सूची में शामिल अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। साथ ही संघर्ष को संगठित रखने के उद्देश्य से अभ्यर्थियों ने सभी 18 मंडलों में व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए हैं।
69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अनदेखी के आरोप लगने के बाद काफी विवाद हुआ था विधानसभा चुनाव करीब आते ही पांच जनवरी को विशेष आरक्षित वर्ग के लिए 6800 की चौथी सूची जारी कर दी गई थी, लेकिन आचार संहिता लागू हो जाने के कारण नियुक्ति की प्रक्रिया अटक गई।
No comments:
Write comments