बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं पर भी संकट के बादल
कोरोना काल में बेसिक शिक्षा विभाग के कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में छमाही की परीक्षा प्रभावित होने के बाद अब वार्षिक परीक्षाओं पर भी संकट के बादल मंडरा गए हैं। फिलहाल विद्यालय 23 जनवरी तक बंद हैं। अप्रैल से नया सत्र शुरू होना है। पिछले दो वर्षों से सरकारी स्कूलों के बच्चे प्रमोट किए जा रहे हैं। वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक नवंबर के अंतिम माह तक छमाही परीक्षाएं कराई जाती है।
जो बच्चा तीन साल पहले पांचवीं कक्षा में था वो बिना ठीक से पढ़े और परीक्षा दिए नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए तैयार खड़ा होगा। अभी शासन की ओर से बच्चों को विद्यालय न बुलाए जाने के आदेश हैं। परीक्षाएं कराने संबंधी निर्देश आएंगे तो उसका पालन किया जाएगा।
No comments:
Write comments